Latest:
उधमसिंह नगर

ठगी के 14 मुकदमे के बाद खुले आम घूम रहा महाठग। सामिया का महाठग जमील व्हाटप पर हुआ सक्रिय। सरकारी जमीन,गूल, सरकारी चकरोड पर कब्जे के आरोप पर दे रहा दलील।चकरोड पर सड़क और गूल को नाला बनाने की बात स्वीकारी डीएम दे चुके हैं जांच के आदेश,

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका) । ठगी के 14 मुकदमों में नामजद होने के बाद खुलेआम घूम रहा सामिया लेक सिटी का मास्टरमाइंड ठग ने अब कालौनी के लोगों में अपनी छबी सुधारने के WhatsApp पर बैटिंग शुरू कर दी है। कालौनी में सरकारी जमीन,गूल, सरकारी चकरोड पर कब्जे की समाने आ रही खबरों पर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर के द्वारा दिए गए जांच के आदेश पर वह दलील दे रहा है। महाठग अपने आपको पाक साफ भी बता रहा है। पिछले दिनों आरोपी ने झूठे विज्ञापनों के माध्यम से भी यही कोशिश की थी। लेकिन सवाल यह है कानून उसे इतना मौका कैसे और क्यों दे रहा है,जो पुलिस बड़े बड़े अपराधियों का रातों रात गिरफ्तार कर लेती है। उस पुलिस को ठगी मास्टरमाइंड क्यों नहीं मिल रहा है, जबकि वह लगातार जगह जगह खुलेआम कार्यक्रमों में दिख रहा है। पिछले दिनों वह नैनीताल में भी घूमता नजर आया था। कालौनी के व्हाटप ग्रुप ने जारी बयान में यह बात स्वीकार भी की है,कि वह मुकदमे की पैरवी पर कई नैनीताल गया था,तो फिर पुलिस क्या रही है। ठगी के मास्टरमाइंड ने व्हाटप ग्रुप पर जारी बयान में कहा की कालौनी में मौजूद सरकारी चकरोड पर उसने सड़क बनाई है, जबकि पिछले दिनों तहसील प्रशासन की टीम की जांच में उसपर कब्जा पाया गया था, प्रशासन की टीम ने उसे कब्जा मुक्त भी कराया था,इसी प्रकार महाठग ने कालौनी से गुजर रही गूल को नाले में तब्दील करने की बात स्वीकारी है। बताया जाता की कालौनी कई एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है।
डीएम के आदेश पर हो रही जांच यदि ईमानदारी से हुई तो पूरा सच समाने आ जायेगा।

error: Content is protected !!