उधमसिंह नगर

देखें video,मेडिकल स्टोर स्वामी पर किसने वर्षाए लाते-घूसें।उधार के पैसे मांगने पर ठेकेदार ने मेडिकल स्टोर में घुसकर दिखाई दबंगई।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। उधार में दी गती दवा के पैसे मांगना मेडिकल स्वामी को मंहगा पड़ गया। पैसे मांगने ठेकेदार ने अपने साथियों के मिलाकर मेडिकल में घुसकर मेडिकल स्वामी पर जमकर लाते घूंसे वर्षाए। आरोप है कि दबंग जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए हैं। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

 

शहर के वार्ड नंबर 01जनपद रोड फुलसुंगा निवासी मुनीराज सैनी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उसका पास में ही खुशी फार्मेसी के नाम से मेडिकल है। सिडकुल में काम करने वाला ठेकेदार अपने मजदूरों के लिए काफी समय से दवा उधार ले रहा था। ऊधार के करीब 10 हजार रुपया होने पर उसने पैसे के लिए दादा किया तो ठेकेदार भड़क गया। आरोप है कि गत दिवस पैसे मांगने से भडका ठेकेदार आधा दर्जन लोगों के साथ मेडिकल में घुस गया,और जमकर मारपीट की। जिसमें मेडिकल स्टोर स्वामी घायल हो गया। पीड़ित ने घटना की वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। सीओं सिटी अनुषा बडोला ने बताया कि मामले की जांच चल रही। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी

error: Content is protected !!