Latest:
उधमसिंह नगर

जयनगर में कृष्णा होम के बिल्डर ने करा दिया अवैध निर्माण। जमीन की विक्री व निर्माण पर लगी हुई है रोक।आधा दर्जन दुकानों का हुआ अवैध निर्माण।जमीन की कीमत से ज्यादा का बिल्डर ने ले लिया लोन।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में डीडीए के क्षेत्र में विल्डर खूब गुल खिला रहे हैं। उन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही डीडीए का।

ताज़ा मामला जयनगर की कृष्णा होम का है।बताते हैं,कि बिल्डर ने घरों बनाने का अनूमति लेने के बाद कालौनी गेट पर आधा दर्जन दुकानों का अवैध रुप से निर्माण करा दिया। लेकिन डीडी को इसका इसपर मूकदर्शक बना हुआ है। हैरत की बात तो यह कि बिल्डर ने कालौनी की भूमि पर जमीन की कीमत से ज्यादा का बैंक से लोन ले रखा है,और जमीन लोग को विक्री कर दी है। इस मामले की जानकारी तब हुई जब प्लाट खरीदने वालों की भूमि का दाखिल खारिज होने बंद हो गया। जानकारों की मानें तो नटबर लाख विल्डर ने जमीन की कीमत से ज्यादा का लोन बैंक से ले रखा है,इस मामले में लोगों ने डीएम कार्यालय के साथ ही डीडीए और मंडलायुक्त से भी शिकायत की है। जिसमें जांच रही है, बताया जा रहा है कि इसके बाद भी विल्डर लोगों को झांसे में लेकर जमीन की विक्री के साथ निर्माण भी करा रहा है।               सूत्रों की मानें तो यह पूरा खेल बिल्डर और डीडीए के साथ रजिस्टर कार्यलय की मिली भगत से हो रहा है, बिल्डर बैंक में बंधक जमीन की रजिस्ट्री निबंधक कार्यलय में मिलीभगत कर करा रहा है,तो निर्माण पर डीडीए ने आंखें मूंद रखी है।

error: Content is protected !!