मोदी-मोदी-मोदी,वही उत्साह,वही जुनून।पीएम मोदी को देखने के लिए उत्साहित दिखे लोग,भीड के टूटे रिकार्ड। पीएम बोले हमे नही थी इतनी उम्मीद,आपकी धूप में तपने की तपस्या का मिलेगा फल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (एसएनबी)। रुद्रपुर में पांचवी बार आई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देखने के लिए लोगों वही जज्वा और जुनुन नजर आया। पीएम के भाषण के दौरान मोदी-मोदी की गूंज नजर आई तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए पूरे उत्साह में दिखे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रुद्रपुर में कार्यक्रम स्थल पर जैसी ही पहुंचे लोगों ने उनका जय श्रीराम और मोदी मोदी कहकर अभिनंदन किया। उन्होने जब बोलना शुरू किया तो लोगों पूरे उत्साह में आ गए। अलम यह था की लोग झंडे, बैनर लेकर कुर्सियों पर खड़े हो गए। हर तरफ मोदी मोदी की गूंज ही नजर आ रही थी। मोदी के करीब 42 मिनट के भाषण चेसा कभी नजर आया जहाँ पर लोगों में उत्साह नही देखा गया।
यह पहली बार नही है इससे पहले पीएम मोदी 2014 में रुद्रपुर आए थे तब उन्हें देखने के करीब 42 एकड में फैला मोदी मैदान कम पड गया था, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का 2017,2019 और 2022 में भी लोगों ने इसी तरह अभिनंदन किया था। इस बार माना जा रहा था कि भाजपा चार दिन पहले आचनक मिले कार्यक्रम में इतनी भीड नही जुटा पायेगी। लेकिन प्रधानमंत्री के आने से पहले कार्यक्रम स्थल में भीड में बदल गया। प्रधानमंत्री मोदी ने जब भाषण की शुरूरात की तो उन्होंने कहाँ की यह हमारी गलती है। हमे इतनी उम्मीद नही थी, जितने लोग कुर्सियों पर उतने ही लोग धूप में तप रहे है। उन्होंने कहाँ धूप में तपने की आपकी तपस्या वेकर नहीं जायेगी, यह मोदी की गारंटी है। यानी कार्यक्रम के आयोजक भी इतनी भीड पहुंचेने की उम्मीद नही थी।
माना जा रहा कार्यक्रम से भाजपा के दिग्गजों ने भीड का जो दावा किया था वह पूरा हुआ है। भाजपा के लोगों ने कार्यक्रम से पहले करीब एक लाख लोगों की पहुंचने की समंभाना जताई थी। यानी पीएम मोदी का क्रेज पूरी तरह अभी भी बरकरार है। लोगों में उन्हे देखने के लिए पूरा जुनून है। सभा में मुंडी भीड़ को देखकर भाजपाई भी गदगद नजर आए।