Latest:
उत्तराखंड

ट्रांजिट कैंप थाने की हालत खराब,सभी बन बैठे खुदा,  लव-जिहाद में लापरवाही,पुलिस पर जमकर बरसे कप्तान को मौके पर फोन करके जताई नाराजगी 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। अमूनन शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले रुद्रपुर विधायक शनिवार को ट्रांजिट कैंप थाने में अलग रंग में नजर आए। विधायक ने लव जिहाद प्रकरण में लापरवाही पर थाने पहुंचकर पुलिस को जमकर लताड़ लगाई तो यह भी चेतावनी दी कि उनके रहते यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को मौके से फोन करके ट्रांजिट कैंप की लापरवाही पर नाराजगी जताई।

 

शनिवार कार्यकर्ताओं के साथ अचानक थाने पहुंचे विधायक शिव पुलिस पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले क्षेत्र की एक नाबालिग को लेकर जिहादी फरार हो गया। नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है, जिहादी का फोटो और मोबाइल नंबर भी दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी की लोकेशन तलाश नहीं कर पाई है,यह हालात तब है,जब आरोपी का फोन लगातार चल रहा है, इंस्ट्राग्राम पर वह नाबालिग के साथ फोटो डाल रहा है,और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। विधायक ने कहा कि यह पुलिस के मुंह पर तमाचा है,एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री लव जिहाद के मामलों में सख्ती से कार्रवाई के आदेश दे चुके हैं, दूसरी तरफ जिहादी पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। लव जिहाद प्रकरण में लापरवाही से भड़के विधायक ने कहा कि ट्रांजिट कैंप थाने का बुरा है,यह का हर कर्मी अपने आपको खुद समझता है, पीड़ित लोगों की बात नहीं सुनी जाती है,आलम यह कि पीड़ितों के साथ ही थाने में अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाते हैं,ऐसी शिकायतें उन्हें लगातार मिल रही है। विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बात भी थाने में नहीं सुनी जा रही है। जो आपने आप में बड़ी बात है। विधायक ने मौके पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा को फोन करके अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने लव जिहाद प्रकरण में पुलिस कैसे तीन बाद हाथ पर हाथ रखे बैठी है,इसकी भी जानकारी दी। विधायक ने बताया कि फोन पर एसएसपी ने उन्हें लव जिहाद प्रकरण में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।

इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, सुरेश कोली, मानस जायसवाल, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, तरुण दत्ता, बिट्टू शर्मा, विराट आर्य, किरन विर्क, राजा भरद्वाज, अनूप दत्ता, राधेश शर्मा, नरेश उप्रेती, विजय भान, दिलीप अधिकारी, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, मदन दिवाकर, विजय डे, कैलाश राठौर, दीपक दिवाकर, शंकर विश्वास, आदेश भरद्वाज, सुनील यादव, महेंद्र आर्य, डम्मी चोपडा,डी के गंगवार, प्रमोद शर्मा, राजेंद्र राठौर, गोविन्द शर्मा, मनमोहन सिंह, गौतम पपनेजा, वासु गुम्बर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!