और फूट फूटकर रो पड़ी मीना शर्मा!ठुकराल की मां से अपील अपने बेटे को संभालों,नहीं तो हर महिला का चरित्रहनन कर देगा ठुकराल।मीना ने ठुकराल मां,पत्नी और बेटियों से भी मांग साथ। video में देखिए मीना ने कैसे की भावुक अपील
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। इंसान की जिंदगी में चरित्र से बड़ी पूंजी कुछ नहीं होती, यदि चरित्र में दाग लग गया तो उसे कोई भी धो नहीं सकता, रुद्रपुर वायरल हुई एक आडियो में पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा और उसके पति का चरित्रहनन हुआ है, जिससे वह काफी आहत हैं तो आज महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने के दौरान मीना फूट फूटकर रो पड़ी।
https://www.facebook.com/share/v/1G47dTxphn/
मीना ने कहा कि एक पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की मां उनके पति को बेटा कहती हैं और दूसरी तरफ उनका ही बेटा उनकी बहू और बेटा का चरित्रहनन कर रहा है। उन्होंने आंखों में आंसुओ के बीच ठुकराल की मां से कहां कि वह अपने बेटों को संभाले, नहीं तो यह हर महिला का चरित्रहनन कर देगा। उन्होंने रोते हुए कहा कि उनका पति उनका परमेश्वर है। उन्होंने ठुकराल की मां से आह्वान किया कि वह उनके साथ आए नहीं बह मांनेगी उन्होंने ऐसे बदजुबानी, महिलाओं को गंदी नजर से देखने वाले बेटे को जन्म दिया है। मीना ने ठुकराल की पत्नी और बेटियों से भी साथ आने का आह्वान किया। मीना कहा कि यह उसका चरित्रहनन नहीं हुआ है,हर महिला का चरित्रहनन है। ऐसे लोगों को जबतक सजा नहीं मिलेंगी,तब तक उनकी जुबान शांत नहीं होगी,आज ठुकराल ने मीना का चरित्रहनन किया है,कल दूसरी महिला का चरित्रहनन करेंगे। उन्होंने समाज की हर महिला,हर व्यक्ति से उनका साथ देने का आह्वान किया। इधर मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।