Latest:
उधमसिंह नगर

मंच मिला,तो जय श्रीराम में खो गए गाबा। भाजपा में शामिल होते समय बताया था अपने दिल का दर्द। हिन्दू संगठनों की शोभा में दिखा पूरा जोश

नरेन्द्र राठौर।

रुद्रपुर। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए युवा नेता सुशील गाबा ने मंच मिलते ही पूरे जोश के साथ जय श्री राम का उद्घोष किया। देश के कंड कंड में वसने वाले राम का उद्घोष उनके मुंह देखते ही वन रहा था। हो भी क्यों न उन्हें मंच भी मिला था और पूरी आजादी भी।

दरासल युवओं के मन में बसने वाले युवा समाजसेवी सुशील गाबा लंबे समय से कांग्रेस को मजबूती देने के बाद पिछले दिनों भाजपा की सदस्यता लें ली थी, विधायक शिव अरोरा समेत भाजपा के दिग्गजों ने उन्हें गले लगाया था, सदस्य ग्रहण कार्यक्रम में जब उन्हें मंच पर बोलने का मौका मिला था,तो उन्होंने एक बात कहकर सबको चौका दिया था, उन्होंने कहा था की जय श्रीराम उनका सबसे मनपसंद नारा है, लेकिन कांग्रेस में रहते इस नारे को खुलकर बोलने की आजादी नहीं थी, लेकिन अब वह इस नारे को खुलकर लगायेंगे।

हिन्दू संगठनों की शोभा यात्रा में जय श्री राम का उद्घोष करते युवा नेता सुशील गाबा 

रविवार जब रुद्रपुर शहर में हिंदू संगठनों ने रामनवमीं और हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली तो वह पूरे भगवा रुप में शोभायात्रा में शामिल हुए हैं, कार्यक्रम में उनकी खुशी और जोश देखते बन रहा है। उन्होंने कवायद धोती और भगवा कुर्ता पहनकर,माथे पर तिलक लगाकर जय श्रीराम का ध्वज अपने हाथो में थाम रखा था,तो जय श्री राम का उद्घोष भी वह पूरे जोश के करते नजर आ रहे थे। युवा नेता सुशील गाबा का यह जोश हिन्दू संगठनों के शोभा यात्रा में अलग ही नजर आ रहा है। इससे इतना तो साफ है,राम हर भारतीय के कंड कंड में विराजमान हैं,उसकी आस्था भी उनमें है, लेकिन कुछ पार्टियां में उनके मन को द्वारा जाता है।यही बजह है की देश में भाजपा जहां श्री राम को लेकर खुली आजादी उसके साथ देश का हर वर्ग जुड़ता था रहा है

error: Content is protected !!