पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गुरूद्वारे पहुंचकर टेका माथा।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर बिन्दुखेड़ा गुरूद्वारे में भव्य धार्मिक अनुष्ठानों के बाद विशाल लंगर का हुआ आयोजन किया, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गुरूद्वारे पहुंचकर माथा टेका, गुरुद्वारा कमेटी द्वारा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को सरोपा भेंट किया !
श्रीगुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा बिन्दुखेड़ा प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय प्रभात फेरी, भव्य अनुष्ठान कार्यक्रम में रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन करने के पश्चात विशाल लंगर के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हो गया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि आज सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव का जन्मोत्सव है। गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की स्थापना की थी। एक बालक जिसने अपना जीवन समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में लगा दिया। उन्होंने पारिवारिक जीवन और सुख त्याग कर लोगों की भलाई के लिए कार्य किया। कई लंबी यात्राएं की। गुरु नानक देव की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। दौरान गुरुद्वारा को भव्य रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के अध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह, ग्रंथी बलविंदर सिंह, ग्राम प्रधान सरदार काबल सिंह ने कमेटी के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को सरोपा भेंट किया ! इस दौरान हरभजन सिंह, छिंदर सिंह घोघा, कुंवर पाल सिंह, ज्ञान सिंह चौहान, कश्मीर सिंह, गुरबाज सिंह, कृपाल सिंह, भगवान सिंह, योगेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह बलविंदर सिंह, परमजीत सिंह समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे !