गदरपुर में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नासिर पार्टी से निष्कासित। मारपीट के मामले में चल रहे फरार, प्रदेश अध्यक्ष करने मेहरा ने लिया संज्ञान।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के गदरपुर में मारपीट के मामले में पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नासिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के संस्तुति आदेश की जानकारी प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने दी। सारस्वत ने कहा कि नासिर हुसैन पर लगे आरोप काफी गंभीर हैं जिनका संज्ञान लेते हुए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया है। जारी आदेश में कार्यकारी अध्यक्ष विजय भुड्डी को पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों को अध्यक्ष के रूप में संचालित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
गौरतलब है कि बीती 12 मई को ग्राम डोंगपुरी में दो पक्षों में हुए हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के राहत अली की तहरीर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नासिर हुसैन सहित उनके भाइयों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। तब से नासिर पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई के आदेश भी जारी हुए हैं। मामले के तूल पकड़ने पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नासिर हुसैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।