पढ़ें,राज्य आंदोलनकारियों के लिए रुद्रपुर मेयर ने क्या की बडी घोषणा।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मेयर रामपाल सिंह ने राज्य आंदोलनकारियों एवं नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मेरा रामपाल सिंह ने राज्य आंदोलनकारियों को सौगात देते हुए उन पर हाउस टैक्स नहीं लगाने की घोषणा भी की।
नगर निगम की ओर से रूद्रपुर में पहली बार राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह आयोजित क्या गया। जिसमें राज्य आंदोलनकारी अनिल चौहान, बलराज सिंह राज ,महेंद्र सिंह धानक, सुनील चौहान को मेयर रामपाल सिंह एवं नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । साथ ही साथ नगर निगम रुद्रपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल के अलावा कार्यालय प्रबंधन के लिए कपूर सिंह, स्वच्छ वार्ड के लिए पार्षद रीना जग्गा, वार्ड के सुपरवाइजर कर्म सिंह दानू एवं पर्यावरण मित्र अनिल कुमार, सेफ्टी का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करने के लिए अजय बंसल, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त एवं सुचारू करने के लिए उमेश पंत ,सर्वाधिक टैक्स कलेक्शन करने के लिए गणेश पपने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्रीमती ममता, निर्माण की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए मनोज गहतोड़ी,सागर नेगी, कंप्यूटर ऑपरेटर पूरन सिंह बोरा एवं ड्राइवर कुलदीप को भी मेयर रामपाल सिंह ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले राज्य आंदोलनकारियों का हाउस टैक्स नहीं लिया जाएगा जिसके लिए आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाने की बात कहीं। मेयर रामपाल ने कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लंबे संघर्ष के बाद मिला है देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना हम सबका कर्तव्य है। महापौर रामपाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार काम किया जा रहा है निश्चित ही आगामी 2025 तक उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में आंदोलनकारियों ने जो बलिदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा सहायक नगर आयुक्त राजू नदियाल दीपक गोस्वामी गजेंद्र पाल लता आर्या पार्षद सुशील चौहान विनय विश्वास रीना जग्गा राजेश जग्गा रजनी रावत शैलेंद्र रावत सुनील कुमार अशफाक विधान राय भुवन गुप्ता प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।