Latest:
उधमसिंह नगर

रम्पुरा ने युवकों ने महिला पर लाठी-डंडों से बोला हमला, मुकदमा दर्ज 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। रम्पुरा वार्ड नंबर 23 क्षेत्र में एक परिवार पर शराब के नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया। मारपीट के दौरान महिला का हाथ टूट गया, जबकि उसकी भतीजी और भांजे को गंभीर चोटें आईं। घटना शुक्रवार देर रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, रम्पुरा निवासी सीमा पत्नी रिंकू ने चौकी इंचार्ज रम्पुरा को दी तहरीर में बताया कि उसका भांजा अनिल अपने घर के गेट पर बैठा था। तभी मोहल्ले में रहने वाले संजय, अजय और परवेज शराब के नशे में वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। जब सीमा ने विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने अनिल पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया।

सीमा की भतीजी सुमन इस घटना का वीडियो बना रही थी, तभी आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनने और तोड़ने का प्रयास किया और उसे भी डंडों से पीटा, जिससे सुमन के सिर और कमर में चोटें आईं। मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंची सीमा का हाथ टूट गया और शरीर पर कई जगह चोटें आईं।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके भांजे को जान से मारने के इरादे से आए थे। घटना के समय उसकी 11 वर्ष की भतीजी और 7 वर्ष का भतीजा भी मौके पर मौजूद थे। किसी तरह उन्होंने पड़ोसी के घर में घुसकर अपनी जान बचाई।

सीमा ने तहरीर में बताया कि यह लोग आए दिन झगड़ा करते रहते हैं और पूर्व में भी एक पुराने विवाद के चलते उसके भांजे की हत्या हो चुकी है। वही विवाद अब फिर से तूल पकड़ चुका है।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।