Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर कच्ची शराब कारोबारियों पर पुलिस की छापेमारी  सीओं पंतनगर के साथ कोतवाली पुलिस ने भूरा रानी क्षेत्र में की कार्रवाई  एक गिरफ्तार,सात के खिलाफ चालानी कार्रवाई 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। महानगर में लगातार मिल रही कच्ची शराब की विक्री के मध्येनजर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने भूरा रानी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस की आचनक कार्यवाही से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है।

https://www.facebook.com/share/v/1AsMDzGFBY/

https://www.facebook.com/share/v/1BoHpzPnQG/

https://www.facebook.com/share/v/1A6yaRxmva/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके देखिए पुलिस की पूरी कार्यवाही 

सीओं पंतनगर डीआर आर्य के नेतृत्व में कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस फोर्स के रात देर रात भूरारानी क्षेत्र में पहुंचे, जहां 05 अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर कोतवाली रुद्रपुर के भुरारानी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के अड्डों पर छापेमारी की गई, कार्यवाही के दौरान 07 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए गए तथा एक अभियुक्त परमजीत उर्फ पम्मी पुत्र अमर सिंह निवासी बिंदुखेड़ा थाना रुद्रपुर को 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। सीओं पंतनगर डीआर आर्य ने कहा कि अवैध शराब का करोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।जो लोग इस धंधे में जुड़े हैं वह धंधा छोड़ दें, नहीं तो उसकी जगह जेल में होगी।

पुलिस टीम में सीओं पंतनगर डीआर आर्य, कोतवाल मनोज रतूड़ी,एस एस आई नवीन बुधानी, SI होशियार, SI नवीन जोशी, SI जितेंद्र खत्री, SI देवेंद्र मेहता, का.उमेश, का.ताजवीर, का. नरेश शामिल थे।

error: Content is protected !!