पत्रकारों के हितों के लिए जारी रहेगी लड़ाई,आसिफ न्यूरिया पीलीभीत में पत्रकार प्रेस परिषद भारत का सम्मेलन आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली, उत्तराखंड के अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी समेत तमाम पत्रकार हुए शामिल
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) बरेली मंडल के बैनर तले न्यूरिया पीलीभीत में एक दिवसीय पत्रकार भव्य सम्मेलन शुरू हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि इतिहास में पहली बार पहले संगठन होगा जिसमें परिषद के पत्रकार लोकसभा एवं विधानसभा प्रेस गैलरी में बैठेंगे, उन्होंने कहा कि पत्रकार प्रेस परिषद भारत का प्रथम संगठन जिन्हें जिन्हें राष्ट्रपति कार्यालय कार्यालय से स्वीकृति प्रदान है, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे भारत में 32000 पत्रकार सम्मिलित है।
https://www.facebook.com/share/r/1LKP8qrmZG/
https://www.facebook.com/share/p/16g7Lryz9j/
https://www.facebook.com/share/v/1APNR7zWEZ/
https://www.facebook.com/share/v/1Fj54PcZSZ/
https://www.facebook.com/share/v/1MdUZgC6T6/
ऊपर दिए गए लिंक में देखिए पत्रकार प्रेस परिषद के कार्यक्रम समेत अन्य बड़ी खबरें
राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद 3 वर्ष के लिए होता है , कोई भी सदस्य अध्यक्ष पदक लिए खड़ा हो सकता है, पत्रकारों की सुरक्षा के अलावा उनका हेल्थ बीमा भी कराया जा रहा है, जिससे कि पत्रकार साथी को गंभीर बीमारी होने पर तत्काल उपचार मिल सके, पत्रकार प्रेस परिषद उत्तर प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि आज जो एक दिवसीय ऐतिहासिक सम्मेलन पर बधाई देते हुए कहा कि इस सम्मेलन से पूरे उत्तर प्रेस, उत्तराखंड में पत्रकार साथियों पर एक ऐतिहासिक मैसेज जाएगा, इससे संगठन और मजबूत होगा , उन्होंने नव नियुक्त प्रदेश संरक्षक मौलाना अब्दुल नूरी,बरेली मंडल अध्यक्ष अनश के बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके बनने से संगठन में और मजबूती आएगी ,सम्मेलन मे नवनियुक्त परिषद के संरक्षक मौलाना अब्दुल नूरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज कुछ तथा कथित लोग हिंदू मुस्लिम के नाम पर लड़वाने का षड्यंत्र प्रयास कर रहे हैं उनको मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए, उन्होंने कहा भारत हमारा एक कौमी एकता का गुलदस्ता है जहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाई भाई है, हमें एकता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए, जो लोग नफरत का बीज बो रहे हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, नवनियुक्त नूरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश में भी मजबूत होता जा रहा है, आनेवाले समय में भारत में उत्तराखंड यूपी का सबसे मज़बूत संगठन होगा। पत्रकार प्रेस परिषद जिला उधम सिंह नगर अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इससे पूर्व सम्मेलन में पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली, यू पी प्रभारी, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी, उत्तर प्रदेश नवनियुक्त संरक्षक मौलाना अब्दुल नूरी का जोरदार फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। सम्मेलन में नई दिल्ली उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से 200 से अधिक पत्रकार सम्मिलित हुए, अली अब्बास दिल्ली रामनिवास प्रमोद कुमार मोहम्मद सलीम हितेश आहूजा समीर खान, उधम सिंह नगर जिले के अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़, महानगर अध्यक्ष अमन सिंह, जिला अध्यक्ष चंपावत चमन भादरिया, खटीमा अध्यक्ष अशोक सरकार, पीलीभीत अध्यक्ष मोहम्मद नदीम ,जिलामंत्री चंपावत नवीन भट्ट चमन भदौरिया से साथ टनकपुर के पत्रकार और खटीमा इकाई, रुद्रपुर तथा दिल्ली अली अब्बास रामनिवास प्रमोद कुमार मोहम्मद सलीम हितेश आहूजा समीर खान तथा विभिन्न जगहों से पत्रकार यहां पहुंचे। जिसमें यूनियन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही संगठन को मजबूती देने और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों से वार्ता की गई। इससे पूर्व सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली, राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी ने पत्रकारों का हौसला उपजाई किया। इस दौरान मौलाना अब्दुल नूरी को उत्तर प्रदेश संरक्षक के रूप में उनको सम्मानित किया गया। इस बीच क्षेत्रीय नेताओं ने भी प्रतिभाग किया, आए हुए सभी अतिथि गणों का मोहम्मद अनश तथा उनके सहयोगियों के द्वारा सम्मान किया गया।साथ ही उनको शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। सभा का संचालन मसूर शायर अब्बास अली के द्वारा शेरो शायरी से शुरु किया गया , 5 घंटे चले सम्मेलन बीच-बीच में शेरो शायरी ने सम्मेलन में चार चांद लगा दिए, अगला मंडली सम्मेलन बरेली में करने की घोषणा की गई।