Latest:
उधमसिंह नगर

देखें video,रम्पुरा में फिर बदमाशों का तांडव, युवक पर पिस्टल टेकी।पुलिस का खौफ खत्म,बेखौफ हो चुके हैं, अपराधी। आरोपियों ने एक सप्ताह पहले भी हथियारों के साथ दिखाई थी गुंडागर्दी।राजनीति दबाव में पुलिस ने कार्रवाई करने में दिखाई थी कंजूसी। 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। कहते अपराधियों पर यदि रहम किया जायेगा तो वो बेखौफ हो जायेगा,न उन्हें कानून का डर होगा और ही वर्दी का। रम्पुरा में इन दिनों गुंडागर्दी का ऐसा ही खेल रहा है। अपराधी बात बात पर लोगों को पीट रहे हैं,तो अवैध हथियारों की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे रही है।

बताया जा रहा की बीती रात भी ऐसी ही घटना हुई है, बेखौफ बदमाशों ने रम्पुरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सुनने गए युवक पर तमंचा टेक कर उसे जान से मारने की कोशिश की,गनीमत यह रही की फायर मिंस हो गया, जिसके बाद युवक को दौड़ा दौड़ा दौडाकर पीटा गया। जिससे श्रीमद्भागवत कथा सुनने आए लोगों में भगदड़ मच गई। मौके से एक वीडियो भी समाने आई है, जिसमें एक युवक तमंचा लहराता नजर आ रहा। मामले में रम्पुरा के वार्ड ने 23 निवासी धर्मेन्द्र ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें कहां गया की उसका भाई किशन बीती रात श्रीमद्भागवत सुनने गया था,इस दौरान आधा दर्जन अपराधियों ने उसके भाई पर तमंचा टेक कर जान से मारने की कोशिश की है,उसकी तरफ से पुलिस को घटना की तहरीर भी सौंपी गई है।

तहरीर में जिन लोगों का नाम शामिल में उनपर पिछले सप्ताह भी एक युवक के साथ बेरहमी है मारपीट और पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने के आरोप लगे थे, लेकिन पुलिस ने राजनीतिक दबाव पर उनपर कड़ी कार्रवाई करने में कंजूसी कर दी। जिसका नतीजा समाने आ गया है।

error: Content is protected !!