Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर मेयर के वचन,मैं क्यों बनाऊ सड़क! पीएसी में आता है फंड, डाक्टरों के पास है मोटा पैसा। वार्ड 36 के दलित पार्षद ने एफबी पर खोली मेयर की पोल। पढे, एफबी पर मेयर पर पार्षद ने क्या लगाए गंभीर आरोप

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर के दलित मेयर राम की मानसिकता और सोच अब जग जाहिर होने लगी है। शहर के वार्ड नंबर 36 के निर्दलीय पार्षद रंजीत सागर ने एफबी पोस्ट में रामपाल की मंशा का विस्तार से वर्णन किया है। साथ ही दलित वस्तियों के साथ धोखा और भष्टचार करने की तैयारी के वारे में भी लिखा गया। भष्टचार की पुलिया भी फिर चर्चा में आ गई है।
निर्दलीय पार्षद रंजीत ने एफबी पोस्ट में जो लिखा है,वह बेहद गंभीर सवाल है। उन्होंने लिखा की उनके वार्ड में ज्यादातर दलित और पहाड़ी वर्ग के लोग हैं।उनके क्षेत्र में 31 वी वाहिनी पीएसी, डाक्टर कालौनी भी आती है। वार्ड में दो पार्क, पीएसी और डाक्टर कालौनी की सड़कें बदहाल है। उन्होंने पीएसी, डाक्टर कालौनी में सड़क निर्माण का प्रस्ताव मेयर को दिया था, जिसपर मेयर का कहना था पीएसी में निर्माण के लिए सरकार से फंड आता है, जबकि डाक्टर पैसे वाले हैं, मैं वहां पर काम क्यों कराऊं। पार्षद के मुताबिक 25 अक्टूबर को प्रकाशित टेंडर की लिस्ट में उनके वार्ड में सिर्फ एक काम दिया गया, जबकि 13 करोड़ के 112 टेंडर में मेयर ने अपने चहेते लोगों पर जमकर मेहरबानी की है। काशीपुर बाईपास रोड पर गुरुनानक इंटर कालेज के पास भष्टाचार की पुलिया में फिर भष्टचार का टेंडर निकाला गया है।

 

error: Content is protected !!