व्यापार मंडल चुनाव,महामंत्री पद पर मनोज, कोषाध्यक्ष पर पल्ली रेस में आगे। युवा चेहरा और बदलाब के मूड में नजर आ रहे व्यापारी। दोनों की साफ छवि और मजबूत पकड़ दे रही मजबूती
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर चल रहे प्रांतीय उघोग व्यापार मंडल के चुनावों को लेकर चल रही सर्मीया ने जहां ठंड में गर्माहट पैदा कर दी,वहीं मुकाबला महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर दिलचस्प होता है। फिलहाल महामंत्री पद पर मनोज छाबड़ा तो कोषाध्यक्ष पद पल्ली गाबा रेस में आगे नजर आ रहा है
रुद्रपुर में व्यापार मंडल का चुनाव चार फरवरी को होना है। जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। अध्यक्ष पद व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा अकेले दावेदार हैं तो महामंत्री के पद मनोज छाबड़ा और हरीश अरोड़ा ने दावा ठोक है। कोषाध्यक्ष पद पर पल्ली गाबा, संदीप राव ने दावेदारी की है। वर्तमान में चुनाव प्रचार की बात करें तो महामंत्री पद पर हरीश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप राव व बलविंदर सिंह बल्लू जमकर प्रचार कर रहे हैं। बलबिंदर अपने कुछ मीडिया से जुड़े साथियों की मदद से हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जमीन हकीकत पर जाएं तो इस बार व्यापारी महामंत्री पद पर बदलाव के मूड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में बदलाव की हवा वहीं तो फिर मनोज छाबड़ा की जीत तय है। मनोज को युवा चेहरा का भी फायदा मिल रहा है।वह व्यापारियों के हर दुख सुख में शामिल होने के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में रुद्रपुर के व्यापारी उनके नाम पर मुहर लगा तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। फिलहाल में वह रेस में हरीश से काफी आगे नजर आ रहे हैं।
इधर कोषाध्यक्ष की बात करें तो प्रचार में भले ही बल्लू और राव छाए हुए हैं, लेकिन जमीन पर पल्ली गाबा मजबूत नजर आ रहे हैं। इसके पीछे उनकी साफ छबी और व्यापारिक में मजबूत पकड़ मुख्य बजह मानी जा रही है, उन्हें व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा का भी पूरा सर्पोट मिल रहा है,ऐसी चर्चा है।जिसका फायदा भी उन्हें मिलेगा इसकी पूरी उम्मीद है,हलकि पल्ली को बैठाने की कोशिश चल रही है, यदि वह बैठे तो राव का रास्ता साफ हो जायेगा।