Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में पुलिस महकमें में बंफर तबादले।बाजपुर से चौहान की छुट्टी,मनोज रतूड़ी को मिली तैनाती।कप्तान ने चार कोतवाल बदले।पढे पूरी सूची,आपके शहर का कौन बना कोतवाल

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगाने से चंद घंटे पहले ऊधमसिंहनगर में पुलिस महकमे में जमकर स्थानांतरण हुए हैं। एसएसपी ने रात को चार थानाध्यक्ष बदल दिए तो सुबह को जसपुर, खटीमा, बाजपुर और काशीपुर के कोतवाल बदले दिए गए। बाजपुर कोतबाल नरेश चौहान को हटाकर, काशीपुर में तैनात मनोज रतूड़ी को बाजपुर का कोतवाल बनाया गया है।

पढे पूरी सूची

error: Content is protected !!