Latest:
उधमसिंह नगर

भाजपा को उलटा पड़ेगा दाब,पांच लाख से हारेगी भाजपा,आर्य। कांग्रेस प्रत्याशी ने रैली निकालकर कारनामा नामांकन। जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा की रणनीति आई काम

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (एसएनबी)। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बुधवार को जुलूस निकालकर अपना नामकंन पत्र दाखिल किया। नामकंन के दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष खटीमा विधायक भुवन कापडी, किच्छा विधायक तिकराज वेहड रहे।बुधवार को पाटी प्रत्याशी का नामकंन कराने के लिए संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसी गल्लामंडी में एकत्र हुए, दहाँ पाट्री और कांग्रेस के बडे नेता एक रथ में सवार होकर नामकंन कराने के लिए निकले, उनके आगे वाइक रैली शामिल थी।

 

 

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहाँ कि देश में मंहगाई, वेरोजगारी से जनता परेशान है, उन्होंने प्रदेश में अंकिता भंडारी के मामले के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए।कहा कि जनता इसका जवाव भाजपा को जरूर देगी। उन्होने कहा भाजपा जिस प्रकार पांच लाख मतो से जीत कर दावा कर रही, उसका यह दावा उल्ट सावित होगा। कांग्रेस प्रत्याशी पांच लाख मतो से जीतेगा। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी ने कहा कि कांग्रेस ने संसदीय सीट कर युवा प्रत्याशी उतरा है। जिस प्रकार से भाजपा प्रत्याशी पांच साल तक जनता दूर रहे, मंहगाई, वेरोजगारी सव जनता देख रही है। इस वार पार्टी का युवा प्रत्याशी वडी जीत दर्ज करेगा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमाशू गावा ने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने में जुटी

है, जबकि हकीकत यह कि जनता परेशान और इसका जवाव वह चुनाव में देगी।इधर पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत अन्य नेताओं ने जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा की पीठ थपथपाई। उन्होंने की कि इतने कम समय में दोनों ने नामांकन कार्यक्रम में जिस प्रकार भीड़ जुटाई है,व व्यवस्था कि है वह काफी सराहनीय है।

दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान, गोपाल सिंह राणा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश, सुमित भुल्लर, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, हरीश पनेरू, योगेश चौहान, संदीप चीमा, नरायण सिंह विष्ट, ममता रानी, ममता शर्मा, सतनाम सिंह, राजेश वजाज, आशीप यादव समेत पार्टी के सभी विधायक, नगर अध्यक्ष व संगठन से जुडे अन्य लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!