हैलो सर,हूं, क्या kis दोगी!खाकी की भूले मर्यादा,फोन युवती से बोले थानाध्यक्ष।किच्छा विधायक ने डीजीपी से की शिकायत।एसएसपी ने नहीं उठाया फोन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। हैलो सर,हूं कहा हो,कहा मिलेगी, क्या किस दोगी,कल आप मिली थी, बहुत अच्छी लग रही थी, हैलो बोलो,किस दोगी ना, बोलों, नहीं सर हमारे पिता ने ऐसा नहीं सिखाया है।
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया के समाने यह आडियो पेश की। विधायक बेहड का कहना कि यह आडियो पंतनगर थानाध्यक्ष और पंतनगर की एक युवती के बीच बातचीत की है। विधायक ने बताया कि कुछ समय पहले पंतनगर में युवती के परिजनों व अन्य लोगों के बीच मारपीट हुई थी, थानाध्यक्ष ने राजनीतिक दबाव में एकतरफा कार्रवाई करते हुए युवती के पिता व बहन को झूठा केस बनाकर जेल भेज दिया था, युवती थानाध्यक्ष से अपनी तहरीर पर कार्यवाही की मांग कर रही थी। युवती एक दिन पहले थानाध्यक्ष से मिली थी, अगले दिन जब युवती ने थानाध्यक्ष को फोन किया तो वह युवती से अश्लील बातें करने लगा।
विधायक बेहड ने बताया कि इस मामले में उन्होंने डीजीपी अभिनव कुमार से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के साथ ही थानाध्यक्ष और युवती की बीच हुई बातचीत की आडियो भी सौंपी है। जिसपर डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं।बेहड ने कहा कि यह सब जनपद के एसएसपी की लापरवाही से हो रहा है। जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई, लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है, पीड़ितों को जेल भेजा जा रहा। अपराधी बेखौफ हैं।बेहड कहा कि यदि थानाध्यक्ष पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह एसएसपी कार्यालय पर धरना देंगे।इस मामले में हमने एसएसपी मंजूनाथ टीसी का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।