उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में प्रापर्टी डीलरों का विवाद,एसएसपी तक आंच।शोसल मीडिया पर बाप को बनाया मोहरा।तो भड़का युवक,जबाव में जो लिखा है खूब पढ रहे लोग।मामले में गंभीरता से जांच की जरूरत 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। रक्षाबंधन के बाद एक बाप को समाने बैठाकर कुछ लोगों द्वारा फेसबुक पर चलाई गई बात ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है। मामले की आंच एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी तक भी पहुंची है। युवक ने एसएसपी को निशाने पर क्यों लिया इसको लेकर हर कोई आश्चर्यचकित हैं। लेकिन कहानी यूं शुरू नहीं हुई है। युवक अपनों के जाल में फंसकर अपशाद में पहुंच चुका है। हालांकि पुलिस अव उसकी तलाश में जुटी है।

आपको बता कि पिछले दिनों फेसबुक एक युवक का पिता अपने पुत्र पर आरोप लगता नजर आ रहा,वह कह रहा कि उसने अपने पुत्र को अपनी सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है, उसने उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। परिवार के विवाद को शोसल मीडिया पर एक साजिश के तहत प्रसारित कराया गया था, जिसमें रुद्रपुर के ही एक तथाकथित बड़े कलमकार और अब प्रोपर्टी डीलर बने सख्स का हाथ बताया जाता है। शोसल मीडिया अपने बाप को मोहरा बनाए जाने के बाद युवक ने साजिश रचने वाले के खिलाफ जमकर जहर भी उगला है। बताया जा कि युवक ऊधमसिंहनगर के एसएसपी से इसलिए नाराज हैं, क्योंकि उसके खिलाफ इसी कलमकार के दबाव में मुकदमा लिखा गया है, जबकि यह पारिवारिक विवाद का मामला पुलिस के स्तर का था ही।सच क्या है, इसमें गहराई और निष्पक्ष जांच की जरूरत है।

बताया जाता कि जिस युवक पर उसके पिता ने आरोप लगाए हैं,वह अब से कुछ माह पहले तक प्रोपर्टी डीलर का काम करता था, उसके साथ कई और लोग भी जुडे थे,इसी बीच शहर में फूट डालने वाले एक बड़े कलमकार ने भी इंट्रीमार दी। कहते कि जिस आदमी की ऐसी फिरसत होती वह वैसा ही करता है। यह भी उसने वहीं किया,फूट डालों और अपना काम करो, पहले उसने प्रोपर्टी डीलरों में फूट डलवाई और फिर युवक के पिता को अपने जाल में फंसाकर उसे बेटे के खिलाफ हथियार के रुप में इस्तेमाल कर दिया।

इसका नतीजा समाने है। बताया जा रहा कि युवक पूरी तरह टूट चुका है। फेसबुक पर उसका पिता खुद बोल रहा कि वह काफी बीमार है, पिछले काफी दिनों से उसका उपचार चल रहा।उसने खुद अपने पुत्र के इलाज में काफी पैसा खर्च किया है। यह बात बहुत पुरानी नहीं है। पिछले माह की है,तो ऐसा क्या हुआ कि एक बेटा अस्पताल में भर्ती हैं और उसका वही पिता उसके खिलाफ जहर उगला रहा है। मामले की जांच हुई तो इसका सच समाने आयेगा।

error: Content is protected !!