रुद्रपुर में निकलीं रामवरात,एलाइंस कालौनी बनी जनकपुरी।
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। श्री रामलीला मंच से श्री राम जी की भव्य बारात निकाली गई, जिसमें सबसे आगे गुरु विश्वामित्र गुरु वशिष्ठ जी की झांकी के बाद घुड़सवार प्रभु श्री रामचंद्र जी का बहुत ही सुंदर स्वरूप के दर्शन हुए।
राम वारात में झूमते भक्त
प्रभु श्री रामचंद्र जी के साथ-साथ लक्ष्मण जी, भरत जी व शत्रुघ्न जी भी घोड़े पर सवार थे और इसके बाद ब्रह्मा विष्णु महेश जी की झांकियां थी।
माता सीता के साथ राम लक्ष्मण
श्री रामलीला कमेटी एवम श्री राम नाटक क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण आम जनता के साथ बाराती बने नाचते, घूमते गाते हुए ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रीराम लीला मंच से निकलते हैं और नगर के प्रमुख मार्गो से होते-होते पंच मंदिर पहुंचने हैं जहां पर सनातन धर्म सभा द्वारा उनका स्वागत होता है ।
इसके बाद सारी राम बारात एलाइंस कॉलोनी पहुंचती है जहां पर एलाइंस समिति के द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी की बारात का भव्य स्वागत किया जाता है।
एलाइंस के सामुदायिक भवन को जनकपुरी के रूप में सजाया जाता है। प्रभु श्री रामचंद्र जी और सीता माता का परिग्रहण समारोह संपन्न होता है तो ढोल नगाड़े एक बार फिर बजे उठते हैं मंगल गीत गाए जाते हैं । बहुत सुंदर दृश्य के बीच सभी स्वरूपों का स्वागत होता है और रात्रि भोजन के बाद श्री राम बारात कार्यक्रम समापन होता है।
इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक t
विधायक तिलक राज बेहड़, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, अध्यक्ष पवन अग्रवाल, अध्यक्ष राजकुमार मुंजाल, विजय अरोड़ा, नरेश शर्मा, अमित गंभीर, सुशील गाबा, हरीश जलहोत्रा, हरनाम चौधरी, राजेश डाबर, राजकुमार चौधरी, राकेश नागपाल, गुरदीप गाबा, रमेश गुप्ता, शशि गुप्ता, विनय सक्सेना, मोहन भुड्डी, विशाल भुड्डी, आशीष ग्रोवर आशु, गौरव तनेजा, मनोज मुंजाल, अमित अरोड़ा, महावीर आजाद, आदि शामिल थे।