उधमसिंह नगर

बंटी की मौत,नहीं रुक रहे ठुकराल के आंसू!अपनी सेवा से ठुकराल परिवार का पूरी तरह सदस्य बन चुका था बंटी।पूर्व के साथ उनकी पत्नी भी बना चुकी थी बेटा,बेटी बांधती थी राखी

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रम्पुरा निवासी बंटी कोली की हादसे में मौत के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के आंसू रुक नहीं रहे हैं। वह लगातार रो रहे हैं। उन्हें बंटी की मौत का गम उसके परिजनों से भी कहीं ज्यादा है। ठुकराल ने बंटी की मौत की खबर के बाद कहा कि उसके बेटे की मौत हुई है।

https://www.facebook.com/share/v/1Fr2EAo1hW/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें और देखें बंटी के अंतिम संस्कार कैसे उमंडी लोगों की भीड़ 

रुद्रपुर में पूर्व के करीबी रहे बंटी कोली की देर रात रामपुर क्षेत्र में हुए हादसे में मौत हो गई थी, पोस्टमार्टम के बाद बंटी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। बंटी की शव यात्रा में जिस प्रकार से भीड़ उमड़ी थी, उससे एक बात तो साफ हो गई कि बंटी ने किस तरह शहर के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। बंटी की मौत की खबर के बाद हर किसी की आंख नमः थी,तो हर किसी के आंख में आंसू था।वहीं शोसल मीडिया और मीडिया में बंटी के नाम को सीधे ठुकराल से जोड़कर पेश किया गया।हो भी क्यों न। बताते बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले बंटी ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के दिल में अपनी सेवा से पूरी जगह बना ली, पिछले करीब 12 वर्ष से बंटी ठुकराल के हर सुख और दुख खड़ा रहा था,तो पूर्व विधायक उसे अपने बेटे की तरह मानते थे, बंटी की जब मौत की खबर आई थी तो ठुकराल की जुबान पर सिर्फ एक ही बात थी,कि उसका बेटा चला गया है, ठुकराल के आंसू लगातार वह रहे थे, बताते कि ठुकराल ही नहीं उसकी पत्नी भी उसे बेटा मानती थी तो ठुकराल की बेटी बंटी को राखी बांधती थी। यानी बंटी पूरी तरह से ठुकराल परिवार का हिस्सा बन चुका था।

लेकिन हादसे में बंटी की मौत के बाद ठुकराल पूरी तरह टूट गए हैं।उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

error: Content is protected !!