बड़ी खबर,रुद्रपुर के खेड़ा मंदिर में हनुमान जाप के दौरान विवाद। हिंदू संगठनों ने दूसरे समाज पर लगाया मंदिर में घुसकर मारपीट का आरोप। एसपी क्राइम बोले दो गुटों का हुआ विवाद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। शहर के खेड़ा मोहल्ले में स्थित मंदिर में पूजा के दौरान मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों पर मंदिर में घुसकर मारपीट के आरोप लगे हैं, घटना में दो लोगों के घायल होने की भी खबर है।घटना की सूचना पर एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के दलबल के मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने घटना को दो गुटों का विवाद बताया है
बजरंग दल के बल प्रमुख सुभम पाल के मुताबिक मंगलवार की रात को खेड़ा मंदिर में हनुमान का जाप किया जा रहा था,इसी दौरान दूसरे धर्म के दर्जनों लोग मंदिर में घुस आए, उन्हें पूजा का विरोध करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी, मंदिर में घुसे लोगों का जब हिन्दू संगठनों ने विरोध किया,तो उनपर हमला कर मारपीट की गयी। जिसमें दो लोगों के चोट लगी है। हंगामे के बीच हमलावर मौके से फरार हो गए हैं,इधर घटना के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी को भी फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। जिसके बाद आईजी को फोन करके घटना से अवगत कराया गया।सुभम की मानें आईटी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना की एक वीडियो भी समाने आती है, जिसमें मंदिर परिसर में कुछ गैर धर्म के युवा , हिन्दू संगठनों से नोंक झोंक कर रहे हैं। फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति के मध्येनजर मौके पर पुलिस तैनात कर दी गयी। मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया की स्थिति सामान्य है, मंदिर के बहार दो गुटों में मारपीट हुई थी। जिसके चलते ऐसी स्थिति खड़ी हुई है।