Latest:
उधमसिंह नगर

उत्तराखंड में यूपी के लड़के के साथ लव जिहाद। दा केरला स्टोरी की तरह है कहानी।मामले को लेकर एक्टिव हुए हिन्दू संघटन। यह फिल्मी नहीं,है रियल स्टोरी।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। हाल ही में रिलीज हुई था केरल मूवी अगर आपने देखी तो फिर आप हमारी खबर को समझ जायेंगे। उत्तराखंड के एक शहर ऐसी घटना समाने आयी है। घटना में फर्क सिर्फ इतना की उसमें फिल्म मुस्लिम युवकों युवतियों के साथ लव जिहाद करते नजर आ रहे थे,और उत्तराखंड में एक मुस्लिम युवती ने रियल स्टोरी पेश की है। यूपी से उत्तराखंड में आये युवक से युवती वकायदा दोस्ती करने के कोर्ट मैरिज भी कर चुकी है, लेकिन युवक जाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन भी कराने का आधा फार्मूला पूरा हो चुका। मामले में हिन्दू संगठनों ने टांड खड़ा दी है, जिससे यह मामला पूरी तरह दिलचस्प बना चुका है।
दरासल कुछ पाबंदियां की बजह हम यह घटना उत्तराखंड के किस शहर की हम आपको नहीं पा रहे हैं, लेकिन यह घटना पूरी रियल यानी सही है।
बताए जाता की यूपी का एक लड़का कुछ बरष पहले काम के तलाश में उत्तराखंड आया था,यह पर उसकी एक निजी स्कूल में ठीक-ठाक नौकरी लग गयी,इसी दौरान उसी शहर में रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने उसे अपने प्यार में फसा लिया। बताते की शुरुआत में युवती और उसके घर वालों ने युवक से कहा था की वह अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं,जिससे दोनों का प्यार और बढ़ गया, युवक जब मुस्लिम युवती के प्यार में पूरी तरह डूब गया,तो युवती के परिजनों ने उससे एक सहमति पत्र लिखवा लिया, जिसमें लिखा गया की वह अपने पूरे होशो-हवास में इस्लाम धर्म कबूल करता है। बताया तो यह भी जा रहा की सहमति पत्र एक पुलिस थाने में लिखा गया है,जहां उसकी कापी भी जमा है। सहमति पत्र लिखने के बाद युवती के परिजनों ने दोनों को कोर्ट मैरिज की अनुमति दे दी। कोर्ट मैरिज होने के बाद पिछले कुछ दिनों से एक साथ रह रहे हैं। युवक की इस कहानी के बाद वह जिस संस्थान में नौकरी करता था उसे बहा से बहार कर दिया गया है। इसी बीच युवती के घर वाले युवक से निकाह करने के लिए एक स्टांम बनवा रहे हैं, जिसमें लिखा जायेगा की वह अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल करके मुस्लिम युवती से शादी कर रहा है‌। इसके बाद युवती के परिजन अपनी बेटी का निकाह करके उसे एक साथ रहने की इजाजत दे देंगे। बताया की उत्तराखंड में लव जिहाद की हुई यह घटकर जमकर चर्चाओं में हैं। हिन्दू संगठनों ने भी इसपर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने युवती का साफ लफ्जों में बता दिया है,की युवक का धर्म परिवर्तन नहीं होने दिया जाएगा।
उत्तराखंड में लव जिहाद का यह पहला मामला नहीं है। नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर के साथ ही पहाड में भी ऐसी घटनाएं समाने आती रही, भोली-भाली लड़कियों को मुस्लिम युवक अपने प्रेमजाल फंसाकर उनका धर्मपरिवर्तन करा रहे हैं।

error: Content is protected !!