उधमसिंह नगर

बरा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड का एक अपराधी तमन्चे व कारतूस सहित गिरफ्तार। मुठभेड़ में घायल बदमाश समेत पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार।

 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। बरा मुठभेड़ के दौरान फरार हुए एक और बदमाश को पुलभट्टा पुलिस ने तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घायल बदमाश व उसके साथी को पूर्व में भी गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी में एक सर्राफा व्यवसायी पर कुछ अपराधिक तत्वों द्वारा फायर करने व काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर के कुछ सर्राफा व्यवसाययों को कुछ अपराधियों द्वारा फोन पर धमकी देने व उद्दीपन करने के सन्दर्भ में पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के पर्वेक्षण में दिनांक 03/11/2022 को चौकी बरा थाना पुलभट्टा क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाया गया था जिस क्रम में चौकिंग के दौरान हल्द्वानी की घटनाओं से सम्बन्धित कुछ खूखार अपराधियों के पुलभट्टा बरा क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस टीम के साथ बदमाशों की आमने सामने मुठभेड हो गयी थी बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से बार-बार चेतवानी के बाबजूद भी पुलिस टीम पर फायर किये थे पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग में एक बदमाश गुरदीप सिंह उपरोक्त घायल हुआ था जिसके बाये पैर में गोली लगी थी उक्त सन्दर्भ में थानाध्यक्ष पुलभट्टा द्वारा थाना पुलभट्टा पर अभियुक्तगण क्रमशः गुरदीप सिह, देवेन्द्र सिह उर्फ गिन्दी, रमन कपूर उर्फ जिम्मी, मनोज अधिकारी, आकाश दीप सिह के विरुद्ध FIR NO-174 /2022 धारा 307/34 भादवि पंजीकृत कराया गया था। मुठभेड में घायल बदमाश गुरदीप सिह जिस पर पूर्व से 04 अभियोग दर्ज थे को प्राथमिक उपचार के उपरान्त न्यायालय में पेश किया गया। उक्त गुरदीप सिह के पास अवैध .32 बोर की पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस बरामद हुए थे जबकि इनही का एक साथी देवेन्द्र सिह उर्फ गिन्दी को सरगडा चौकी क्षेत्र में दिन एक तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियोग में अन्य नामजद अभियुक्त रमन कपूर उर्फ जिम्मी, मनोज अधिकारी, आकाश दीप सिह फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था उक्त टीमों द्वारा दिनांक 07/11/2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश दीप सिंह उपरोक्त को जीरो बन्दा ग्राम अलीनगर शहदौरा के पास से हल्द्वानी की घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्पलैन्डर प्लस मो0सा0 सहित एक तमंचा व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 03/11/2022 को पुलभट्टा पुलिस टीम पर फायर करने की बात कबूली तथा उस दिन अपने साथी क्रमशः गुरदीप सिह, देवेन्द्र सिह उर्फ गिन्दी, रमन कपूर उर्फ जिम्मी, मनोज अधिकारी का अपने ढाबे पर आने की बात बतायी तथा उक्त चारों का हल्द्वानी सर्राफा पर फायरिंग की घटना में सामिल होने की बात कबूली। अभियुक्त आकाश दीप सिह उपरोक्त द्वारा दिनांक 09/08/2022 को ग्राम अलीनगर शहदौरा से एक ट्राली चोरी करने की बात भी कबूली है उक्त ट्राली आकाश दीप सिह के ढाबे के पास से पूर्व में बरामद की जा चुकी है अवैध तमंचा व कारतूसों की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त आकाश दीप सिह के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-178/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट क अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान) न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

error: Content is protected !!