सामिया लेक सिटी में श्री श्याम संकीर्तन आयोजित पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल हुए सम्मानित

रुद्रपुर(खबर धमाका)। सामिया लेक सिटी परिसर में श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित श्री श्याम संकीर्तन में शनिवार रात्रि को भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। देर रात तक चले इस संकीर्तन में श्याम बाबा की महिमा का ऐसा भावपूर्ण गुणगान हुआ कि श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर झूमने को मजबूर हो गए। कीर्तन में लोकप्रिय भजन गायक आलोक श्रीवास्तव, मास्टर बॉबी और निशा अरोरा ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समूचे वातावरण को श्याम मय कर दिया। खाटू वाला आया रे बुलावा तेरा आया रे, श्याम बाबा की जय जैसे भजनों पर श्रद्धालु घंटों तक झूमते रहे। संकीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाया और नगरवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।* इस अवसर पर आयोजकों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर मंच पर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा श्याम बाबा की भक्ति हमें मानवता, सेवा और त्याग का संदेश देती है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा किया गया यह आयोजन सराहनीय है, जो लोगों को भक्ति से जोड़ने और आध्यात्मिक दिशा देने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे को मजबूती मिलती है, और युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने में ऐसे संकीर्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संकीर्तन में समाजसेवी संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, आनंद शर्मा,श्याम मित्र मंडल से अमर कोली, विनाश शर्मा, राहुल कोली, विक्रम, राजेन्द्र, मनदीप वर्मा, हरमन सिंह, टोनी शेरगिल, अशोक शर्मा, सोबन नाथ, यश, राकेश तिवारी, अवनीश सक्सेना, अजीत शर्मा, पंकज कुमार, राजेन्द्र सिंह, अंकुर कुमार, सुमित, पारस, अजय बहादुर, अजय गुप्ता, रूद्रा समेत अनेक श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

