Latest:
उधमसिंह नगर

07 अकटूबर को होगा उत्तराखंड जूनियर सेपक टाकरा टीम के चयन हेतु ट्रायल 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। द सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में उत्तराखंड जूनियर(बालक/बालिका) सेपक टाकरा टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन दिनाँक 07 अक्टूबर 2025 सोमवार को प्रातः 09:30 बजे कल्याणी व्यू स्थित सेपक टाकरा अकादमी रुद्रपुर में किया जा रहा है. सेपक टकरा एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आर. पी. शर्मा के अनुसार जूनियर(बालक/बालिका) वर्ग में केवल वे खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है जिनका जन्म 01 जनवरी 2007 के बाद हुआ है. ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाड़ियों को अपने साथ अपना आधार कार्ड एवं 2 पासपोर्ट साईज फोटो को लाना अनिवार्य होगा. ट्रायल हेतु खिलाड़ियों को अपने खेल वेश-भूषा अनिवार्य है.ट्रायल में निर्णायक चयन कर्ता की भूमिका में सेपक टाकरा कोच गौरव जोशी तथा सावन मल्होत्रा एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ.नागेन्द्र शर्मा रहेगे. डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि सीनियर वर्ग की टीम प्रशिक्षण शिविर के उपरांत एल.पी.यू फगवाड़ा , पंजाब में 27 नवंबर से 01 नवंबर 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी..