Latest:
उत्तराखंड

खर्च करने में प्रकाश आगे,भट्ट दूसरे नबर पर।नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर प्रत्याशियों के खर्च का लेखा-जोखा।मोदी की सभा के बाद भी भट्ट का खर्च कम!

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट प्रत्याशियों की तरफ से किए जा रहे खर्च पर चुनाव आयोग की पूरी नजर है। शनिवार को व्यय लेखों के प्रथम चरण के मिलान को लेकर प्रत्याशियों के एजेंटों के साथ बैठक हुई थी। बैठक में 10 में से एक प्रत्याशी का एजेंट अनुपस्थित रहा। जिसे आरओ ने नोटिस दिया है। वहीं, पांच अप्रैल तक हुए चुनाव खर्च के मिलान में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी टाप पर हैं। वह 50 लाख 1127 रुपये खर्च कर चुके हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के बाबजूद भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का खर्च का लेखा जोखा कम आने से सवाल उठ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए व्यय के नोडल अधिकारी डा. पंकज शुक्ल ने बताया कि शनिवार को बैठक में सभी 10 प्रत्याशियों के एजेंट को लेखा रजिस्टर के साथ बुलाया गया था। अखिल भारतीय परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश कुमार के कोई एजेंट न भेजने पर आरओ उदयराज सिंह ने नोटिस भेज जवाब मांगा है। व्यय के नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के लेखा खर्च के रजिस्टर का मिलान किया गया। पांच पी अप्रैल तक सबसे अधिक कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने चुनाव खर्च मा दिखाया है। वहीं, दूसरे नंबर भाजपा कि प्रत्याशी अजय भट्ट रहे। उन्होंने अपना चुनाव खर्च 40 लाख 12 से हजार 219 रुपये दिखाया। तीसरे व् नंबर, पर बसपा प्रत्याशी अख्तर स्थ अली ने यह तीन लाख 61 हजार प्र 800 रुपये दिखाया।

पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया के प्रत्याशी अमर सिंह सैनी ने एक लाख 15 हजार 100 रुपये, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी शिव सिंह ने एक लाख नौ हजार 50, निर्दलीय रमेश कुमार मैक्स ने 59 हजार 550, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के जीवन चंद्र उप्रेती ने 55 हजार 695, निर्दलीय प्रत्याशी हितेश पाठक 49 हजार 727 व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने सबसे कम चुनाव खर्च मात्र 25 हजार रुपये दिखाया

है।

 

error: Content is protected !!