Latest:
उत्तर प्रदेश

बिलासपुर थाना पुलिस की पकड़ से बाहर रेप का आरोपी।महिला की जबरन आबरु लूटने का है मामला।पीड़ित महिला ने उठाए सवाल,बोली मेरी जान को खतरा

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। एक तरफ सरकार और पुलिस महिलाओं को पूरी सुरक्षा देने का दंभ भर्ती हैं,तो दूसरी तरफ बिलासपुर थाना पुलिस रेप के आरोपी को पकड़ने दिलचस्पी नहीं ले रही है। आलम यह है कि बिलासपुर थाने में दर्ज हुए काशीपुर उत्तराखंड की महिला से जबरन रेप करने का आरोपी दो सप्ताह बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है। पीड़िता ने आरोपी से अपनी जान को खतरा बताया है। महिला ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं।

रामपुर के थाना बिलासपुर में दो सप्ताह पहले काशीपुर की एक महिला ने रवि रविन्द्र निवासी ग्राम छतरपुर रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के खिलाफ जबरन रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, महिला ने दर्ज कराए मुकदमे का कहा कि आरोपी रुद्रपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता है। कुछ समय पहले वह एक केस के सिलसिले में अधिवक्ता के पास गई थी, अधिवक्ता ने उसका केस ले लिया है। महिला के मुताबिक एक दिन वह कोर्ट गई तो अपने केस की जानकारी ली।आरोप कि अधिवक्ता ने उसे बताया कि उसकी फाइल फार्म हाउस पर छूट गई है। अधिवक्ता इस दौरान उसे झासे में लेकर फार्महाउस पर ले गया। बिलासपुर थाना क्षेत्र में स्थित फार्महाउस पर लेजाकर अधिवक्ता ने उसके जबरन कपड़े उतारने के रेप,अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया साथ ही वीडियो बना ली। महिला के मुताबिक अधिवक्ता बाद में video काल करके उसे ब्लैकमेल करने लगा। नग्नावस्था में उसे वीडियो काल करने लगा,जिसकी फोटो भी महिला ने पुलिस को सौंपी है।

इधर मुकदमे को दो सप्ताह का समय होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित महिला की मानें तो आरोपी गुंडा किस्म है। उसके खिलाफ पहले से की मामले दर्ज हैं। आरोपी उसपर लगातार समझौते का दबाब बना रहा। महिला ने आरोपी से अपनी जान को खतरा भी बताया है। महिला का कहना था कि एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है, दूसरी तरफ महिला की जबरन आबरू लूटने वाला खुलेआम घूम रहा है। महिला ने शीघ्र इसको पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही है। इधर खबर धमाका ने बिलासपुर एसएचओ को तीन बार फोन करके मामले की जानकारी लेनी चाही, लेकिन नेटवर्क समस्या की चलते उसने बात नहीं हो सकी है।

error: Content is protected !!