उधमसिंह नगर

पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष गुलाटी का हुआ स्वागत।रुद्रपुर में रविवार को होगी बैठक,जिला कार्यकारिणी का होगा गठन

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका) रुद्रपुर पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया नवनियुक्त उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी के रुद्रपुर पहुंचने पर पत्रकारों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, श्री गुलाटी ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश का पुनर्गठन किया जाएगा, ईमानदार तेज तर्रार अनुभवी पत्रकार साथियों को संगठन में जगह दी जाएगी, जनवरी के दूसरे सप्ताह से सदस्य अभियान चलाया जाएगा, पूर्व में ₹500 की सदस्य शुल्क घटकर ₹100 कर दी है, जिसमें आई कार्ड, ढाई लाख का बीमा, सहित कई सुविधाएं प्रदान की जाएगी, उधम सिंह नगर का जिला अध्यक्ष रविवार को एक बैठक में नियुक्त कर दिया जाएगा, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किसी भी कीमत में पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा सभी पत्रकार साथियों को एकजुट करके एक कड़ी के रूप में लेकर चलेंगे, छोटे लघु समाचार पत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा, अगले माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से भेंट कर ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। स्वागत करने वालों में अमन सिंह,मनीष बाबा,दीपक शर्मा , नरेन्द्र राठौर,गुरुविंदर सिंह, महेंद्र मौर्य समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे।

नीचे दिए लिंक में पढ़िए रुद्रपुर की राजनीति से जुड़ी ख़बरें 

https://www.facebook.com/share/v/19RutTFCxE/

https://www.facebook.com/share/v/15bxz3V6CP/

https://www.facebook.com/share/v/1BJ3Qh9o3M/

https://www.facebook.com/share/v/15Nh6TmT7M/

error: Content is protected !!