रुद्रपुर कौमी एकता का गुलदस्ता,मीना।पूर्व पालिकाध्यक्षा ने ट्रांजिट कैंप में निकाली कलशयात्रा में किया प्रतिभाग
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने ट्रांजिट कैंप पहुंचकर भव्य कलश यात्रा में प्रतिभाग किया l इस अवसर पर आयोजित भव्य कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं, एवं अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे
https://www.facebook.com/share/v/1ECX2dp57F/
https://www.facebook.com/share/v/15EWf7rAQD/
https://www.facebook.com/share/v/1A1vxgCcjt/
ऊपर दिए लिंक में देखिए जनता इंटर कालेज में छात्रों का सम्मान, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा की बात और नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा का स्वागत
इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है, और यहां विविध धार्मिक कार्यक्रम बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ आयोजित होते रहते हैं, जिससे हमारी पुरातन संस्कृति, सभ्यता, और संस्कारों को परिलक्षित करने का अवसर प्राप्त होता है l इस अवसर पर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद सुशील मंडल, शुभम दास, चंद्रशेखर गांगुली,मानस बैरागी, नंदशेखर गांगुली, जगदीश कर्मकार, संजीव रस्तोगी, सुदर्शन शर्मा, रामवीर, अरविंद सक्सेना सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l