38 वें राष्ट्रीय खेलों में जनता इण्टर कॉलेज के तीन छात्रों को मिला रजत पदक
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक प्राप्त करने वाले जनता इण्टर कालेज के तीन छात्रों को आज विद्यालय में सम्मानित किया गया ।
https://www.facebook.com/share/v/1ECX2dp57F/
https://www.facebook.com/share/v/15EWf7rAQD/
https://www.facebook.com/share/v/1A1vxgCcjt/
ऊपर दिए लिंक में देखिए जनता इंटर कालेज में छात्रों का सम्मान, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा की बात और नवनिर्वाचित महापौर विकास शर्मा का स्वागत
उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों में जनता इण्टर कॉलेज के कक्षा 12 वीं के छात्र तापस मंडल और दो पूर्व छात्र अभिषेक शर्मा और शिवराज रस्तोगी ने प्रदेश की हैण्डबॉल में प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त किया। पूर्व में भी छात्र कई बार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर हैण्डबाल टीम में प्रतिभाग कर चुके है। विद्यालय के तीन अन्य छात्रों का चयन उत्तराखंड हैण्डबॉल टीम में हुआ है जिनका मैच 7 फरवरी से होना है।
आज विद्यालय में छात्रों कों प्रबंधक पवन अग्रवाल अध्यक्ष ओम प्रकाश अरोरा और समस्त प्रबन्ध समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। पदक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को विद्यालय द्वारा 2100 रूपये का नगद पुरस्कार और एक एक ट्रैक सूट दिया गया।
इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक पवन अग्रवाल ने राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि, स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मष्तिष्क का निमार्ण होता है। उन्होने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० सतीश कुमार ने पदक प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके खेल प्रशिक्षक दीप कुमार पंत को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य सुभाष खंडेलवाल, बलदेव राज खेड़ा, विजय जग्गा, कैलाश अग्रवाल, सुरेश पुंशी, जसपाल धनेजा, विशाल वासन, गौरव खुराना, एवं विद्यालय के अध्यापक अर्जुन सिंह, महेन्द्र कुमार, मनोज जौहरी, रचना नेगी, पंकज कुमार, मनोज सिंह, सोनू कुमार, उत्तम सरकार, देवेन्द्र रावत, नवीन पांडे, गोविन्द, संजीत चक्रवर्ती आदि और छात्र उपस्थित रहें।