Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर आप के महापौर पद के प्रत्याशी का पर्चा खारिज 37 पाषर्द पद के दावेदारों के नामांकन पर लगी आपत्तियां

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। निकाय चुनाव के तहत रुद्रपुर नगर के लिए हुए नामांकन प्रक्रिया के तहत आज हुई जांच में आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी किरन विश्वास का पर्चा उम्र कम होने के चलते खारिज हो गया।इधर 37 लोगों ने पाषर्द पद के दावेदारों के नामांकन पत्रो पर भी अप्तियां लगाई है। बड़े पैमाने पर लगी अप्तियों से दावेदारों के होश उड़े हुए। आपत्तियों की जांच चल रही है।आपत्तियों पर कर सुनाई होगी।

https://www.facebook.com/share/v/18HC8GvYoF/

https://www.facebook.com/share/v/18Hww9cZxE/

https://www.facebook.com/share/v/19HVoxLZfZ/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़िए रुद्रपुर में चुनाव से जुड़ी ख़बरें

error: Content is protected !!