Latest:
उधमसिंह नगर

चार निरीक्षक समेत आधा उपनिरीक्षको का स्थानांतरण  सितारगंज कोतवाल दानू होंगे पीआरओ एसएसपी , नरेश चौहान को बाजपुर से सितारगंज भेजा 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़ा फेरबदल कर दिया है। काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज के निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। पीआरओ अमर चंद शर्मा को काशीपुर का कोतवाल,तो बाजपुर के कोतवाल नरेश चौहान को सितारगंज भेजा गया है।

error: Content is protected !!