नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़ा फेरबदल कर दिया है। काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज के निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। पीआरओ अमर चंद शर्मा को काशीपुर का कोतवाल,तो बाजपुर के कोतवाल नरेश चौहान को सितारगंज भेजा गया है।
