Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर का सबसे बड़ा चिकन करोबारी गिरफ्तार। शराब के शौकीनो को कबाब परोसने और पुलिस कार्यवाही में रोडा बनना पड़ा भारी

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर । रुद्रपुर के सबसे बड़े चिकन कारोबारी गुलाटी चिकन के स्वामी पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।


सीओं सिटी आशीष भारद्वाज के मुताबिक अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

यह भी पढ़ें

*पढे, क्यों कुर्क हुई रुद्रपुर में सामिया बिल्डर की जमीन। कुर्क होने के बाद सरकारी हो जाती सम्पत्ति। कालौनी की छ: एकड़ की झील का पूरी तरह है बदहाल। https://newstheindian.wordpress.com/2022/11/01/78-54

बीती रात पुलिस टीम ने शहर में चैंकिंग अभियान चला रही थी,तभी नैनीताल रोड पर गुलाटी चिकन के बहार दो कारों में लोग शराब पीते हुए दिखाई दिए। गुलाटी चिकन के वेटर उन्हें चिकिन सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने कार में बैठे लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसपर गुलाटी चिकन कारोबारी रवि कुमार निवासी निकट बस अड्डा के पास किच्छा पुलिस से उझल गया, आरोप है कि गुलाटी चिकन के कारोबारी ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की के साथ , धमकी भी दे डाली। पुलिस ने उसे तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 290,322,353,186,283,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। सीओं सिटी आशीष भारद्वाज ने बताया कि शहर के कुछ स्थानों यूपी व शहर के अपराधी किस्म के लोग शराब पीते हैं,ऐसे लोग भय का माहौल भी पैदा कर रहे,ऐसे लोगों को सह देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!